अभी तक का सबसे बड़ा ऐस्टरॉइड (Biggest Asteroid To Hit Earth) यानी क्षुद्रग्रह 18 जनवरी को पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरेगा. नासा के मुताबिक, ये ऐस्टरॉइड (Asteroid) धरती के लिए खतरा साबित हो सकता है.
18 जनवरी को साल का पहला ऐस्टरॉइड पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरेगा. बताया जा रहा है कि इसकी चौड़ाई करीब 3 हजार पांच सौ इक्यावन फ़ीट है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, ये ऐस्टरॉइड पृथ्वी से करीब 1.2 मिलियन मील दूर से गुजरेगा. संख्या के हिसाब से भले ही ये आपको बेहद ज्यादा लग रहा है लेकिन अगर पृथ्वी से इससे होने वाले खतरे का आंकलन किया जाए, तो नासा के मुताबिक़, ये पृथ्वी के लिए खतरा है.
नासा सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि ये ऐस्टरॉइड पोटेंशियलि हज़ार्डस ऐस्टरॉइड है. यानी इससे पृथ्वी को खतरा हो सकता है. नासा के एक्सपर्ट्स काफी लंबे समय से इस ऐस्टरॉइड को स्टडी कर रहे थे. अब 18 जनवरी यानी मंगलवार को ये पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरेगा. अगर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण ऐस्टरॉइड को खींचेगा तो ये पृथ्वी से टकरा सकता है. और अगर इतना बड़ा ऐस्टरॉइड टकराया तो आ जाएगी तबाही.
0 टिप्पणियाँ